अमेरिका में अवैध रूप से घुसे करीब 463 प्रवासियों को कथित रूप से देश से बाहर (उनके अपने देश या अन्य जगह) भेज दिया गया है, जबकि उनके बच्चे अभी भी यहां के आश्रय स्थलों में हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। सोमवार को ही ट्रंप प्रशासन ने संघीय अदालत में दावा किया था कि 463 अभिभावकों के मामले अभी विचाराधीन हैं। साथ ही 879 अभिभावकों को उनके बच्चे सौंप दिए गए हैं और 538 अभिभावकों को उनके बच्चों से मिलाने के लिए मंजूरी दे दी गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप प्रशासन के मुताबिक, 463 अभिभावक ऐसे हैं जिनके रिकॉर्ड खराब हैं इसके बावजूद उनके बारे में भी विचार किया जा रहा है। ट्रंप प्रशासन ने यह भी माना था कि इन में से कुछ अभिभावक अमेरिका में नहीं हैं। जबकि कुछ के खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड मौजूद हैं और कुछ संक्रमणीय बीमारियों से ग्रसित होने के अलावा अन्य मुद्दों को चलते बच्चों से मिलने के लिए अयोग्य हैं।
बता दें कि पिछले हफ्ते बृहस्पतिवार को ही एक संघीय अदालत ने सरकार को आदेश दिए थे कि प्रवासी परिवारों को एकजुट किया जाए और बच्चों को माता-पिता के साथ ही रखा जाए।