देश में इन दिनों कर्इ राज्यों में बारिश का कहर बरपा है। शनिवार को भी दिल्ली व उत्तर प्रदेश समेत कर्इ राज्यों में बादल छाए रहे।
इसके अलावा कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हुर्इ है।मुंबर्इ में तो इन दिनों बारिश बिल्कुल चरम पर बनी है। वहीं भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के वैज्ञानिकों ने भी हाल ही में इधर चार से पांच दिन तक उत्तर भारत समेत कर्इ इलाकों में भारी बारिश की आशंका जतार्इ है। उनका कहना है कि इन दिनों मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। एेसे में आज 22 जुलाई रविवार को कर्इ इलाकोेें में तेज बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में आसमान में घने बादल छाए रहने के साथ ही बादल फटने तक की भी संभावना है। एेसे में अगर आज रविवार को शापिंग या फिर आैर काम से निकलने का प्लान कर रहे हैं तो मौसम के बारे में जरूर जान लें।