दक्षिण कोरिया : सेना की गोपनीय जानकारी किसी तीसरे देश को बेचने के आरोप में उत्तर कोरियाई व्यक्ति गिरफ्तार

 दक्षिण कोरिया की राजधानी सिओल में एक उत्तर कोरियाई व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। सरकारी वकीलों ने गुरुवार को बताया कि उत्तर कोरियाई व्यक्ति, जिसकी पहचान ‘ली’ के रूप में हुई है, उसपर आरोप है कि वो किसी तीसरे देश को दक्षिण कोरियाई सेना से जुड़ी कोई गोपनीय जानकारी बेच चुका है। वकीलों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आरोपी ने कथित तौर पर कोरिया रक्षा खुफिया कमांड (केडीआईसी) के पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर कई गोपनीय जानकारियां प्राप्त की थी और उन्हें अन्य देशों को बेच दिया। 

एक अधिकारी को किया गया था गिरफ्तार 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ली ने 58 वर्षीय पूर्व-केडीआईसी अधिकारी ह्वांग नाम के एक व्यक्ति से सेना से जुड़ी जानकारी इकठ्ठा की थी। बता दें कि ह्वांग को पिछले महीने ही सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी लीक करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के बाद, जांचकर्ताओं ने ली द्वारा इकठ्ठा की गई जानकारी के बारे में पता लगाया, हालांकि अब भी आरोपी और ह्वांग के बीच कैसा संबंध था, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। एक वकील ने बताया कि ऐसी आशंका है कि ली ने पूर्व एशियाई देश में राजनयिक मिशन पर तैनात एक खुफिया अधिकारी को सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी बेची है।

109 हिस्सों में लीक की जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ली ने मिलिट्री से जुड़ी गोपनीय जानकारी करीब 109 हिस्सों में लीक की है, जिसमें विदेशों में काम कर रहे उन कोरियाई खुफिया कार्यकर्ताओं का व्यक्तिगत डेटा भी शामिल हैं, जिन्हें अपना पद कुछ समय के लिए छोड़ना पड़ा और मामला प्रकाश में आने के बाद वापस लौटना पड़ा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com