विश्व प्रसिद्ध शिरडी के साईं बाबा के मंदिर में इस वक्त लोगों की भीड़ बढ़ गई है क्योंकि भक्तों का दावा है कि मंदिर की दीवार पर साईं बाबा की तस्वीर उभर कर सामने आई हैं और बाबा ने अपने भक्तों को साक्षात दर्शन दिए हैं। यही नहीं कुछ मीडिया रिपोर्टस में ये भी दावा किया गया है कि बाबा के दर्शन और तस्वीर की वजह से बुधवार रात से मंदिर के कपाट बंद नहीं हुए हैं। इस खबर के सामने आते ही भारी संख्या में लोग बाबा के दर्शन के लिए शिरडी पहुंच रहे हैं।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में शिरडी के साईं बाबा का मंदिर है। साईंबाबा एक संत थे, जिनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। साईं शब्द उन्हें शिरडी में पहुंचने के बाद मिला था।
उन्होंने प्रेम, क्षमा, सहायता, दान, संयम, आत्मिक शांति, भगवान ओर गुरु के लिए समर्पण की शिक्षा दी थी। उनका कहना था कि सबका मालिक एक है। उनके लिए इंसान बड़ा था और इसी वजह से वो हर संप्रदाय के प्रिय गुरुओं में से एक हैं। शिरडी के साईं बाबा की मूर्ति सोने के सिंहासन पर स्थापित है। यह मंदिर 200 वर्ग मीटर में फैला हुआ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal