इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा में रहने वाली एक महिला मीडियाकर्मी ने पासपोर्ट का सत्यापन करने पहुंचे दारोगा पर अभद्रता का आरोप लगाया है। इस दौरान दरोगा ने महिला से गले लगने को कहा। महिला ने पासपोर्ट विभाग, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पुलिस व अन्य विभागों को ट्वीट कर शिकायत की। एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को भी सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है। एसएसपी ने देर शाम आरोपित सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार को निलंबित कर जांच बिठा दी है।
इंदिरापुरम की वसुंधरा पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा देवेंद्र कुमार गरुवार दोपहर वसुंधरा सेक्टर-3 में रहने वाली महिला मीडियाकर्मी का पासपोर्ट सत्यापन करने गया था। महिला का पासपोर्ट रिन्यू होना था। पीड़िता के अनुसार, दारोगा को सोसायटी के सुरक्षा गार्ड ने महिला के फ्लैट तक ले जाकर छोड़ा था। महिला अपनी घरेलू सहायिका के साथ थीं। महिला ने दरोगा को अपना परिचय दिया। इसके बाद पानी और जूस पीने के लिए दिया।
इस दौरान दरोगा ने पासपोर्ट सत्यापन संबंधित कई सवाल पूछे और नोट किया। आरोप है कि दरोगा ने कहा कि ‘उसने उनका सत्यापन कर दिया है। अब बदले में उसे उनके गले लगना है।’ पीड़िता ने विरोध किया तो वह वहां से चला गया। इसके बाद उसने ट्वीट कर शिकायत की।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि सीओ रवि कुमार को जांच सौंपी गई है। शुरुआती आरोपों के आधार पर दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। महिला को थाने आकर मामले की शिकायत दर्ज कराने को कहा गया है। उधर, महिला ने शुक्रवार को मामले की शिकायत थाने पर देने की बात कही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal