लाल हो या हरी मिर्च तो मिर्च है, बिल्कुल तीखी जो मुंह में डालते ही पेट तक हिला कर रख देती है। जी हां, एक पूरी मिर्च खाने के नाम से जहां लोग हिचकते हैं वहीं चीन में लोग इस तीखी-तीखी, लाल मिर्च को खाने व नहाने के लिए मिर्च भरे तालाब में कूद पड़े। दरअसल, चीन के हुनान शहर में वार्षिक चिली फेस्टिवल का आयोजन किया गया।
बता दें कि इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में 10 लोग थे। इनमें सबसे पहले 50 मिर्च खाने वाले को विजेता घोषित किया जाता है। तैंग शुआईहुई 60 सेकेंड में अपनी 50 मिर्च से भरी प्लेट को खाली कर दिया। विजेता तैंग को ईनाम के रूप में 24 कैरेट का 3 ग्राम का सोने का सिक्का दिया गया। उन्होंने खिताब जीतने के साथ सबसे तेज मिर्च खाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
खाने में मिर्च… नहाने में मिर्च
इसमें मिर्च खाने और मिर्च के तालाब में नहाने की होड़ थी। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले मिर्च के तालाब में कूद पड़े। यह प्रतियोगिता पानी से भरे एक मिर्च के पूल में हुई थी। इस प्रतियोगिता में लाल मिर्च का प्रयोग किया गया था।