पिछले 5 सालों में ‘संजू’ बॉलीवुड की पांचवीं बायोपिक फ़िल्म है, जो किसी जीवित शख़्स पर बनायी गयी हो। यह सिलसिला 2013 में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फ़िल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ से शुरू हुआ था, जिसने 103.50 करोड़ का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन किया था और हिट रही थी।
फरहान अख़्तर ने फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था और ‘संजू’ के रणबीर कपूर की तरह ही उन्होंने पर्दे पर एथलीट दिखने के लिए अपने शरीर पर काफ़ी मेहनत की थी। हालांकि रणबीर ने प्रोस्थेटिक मेकअप की मदद से संजय दत्त के विभिन्न लुक्स को निभाया, जिसकी फ़रहान को ज़रूरत नहीं पड़ी। ‘मिल्खा’ के साल भर बाद ही 2014 उमंग कुमार की ‘मैरी कॉम’ आ गयी, जो बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम की ज़िंदगी के संघर्ष की कहानी थी। प्रियंका चोपड़ा ने इस किरदार को निभाने के लिए पूरी जान लड़ा दी, जिसका परिणाम सिल्वर स्क्रीन पर बख़ूबी दिखा भी। ‘मैरी कॉम’ 64 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके हिट रही थी।