उद्योगपति विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। 2012 में हुए चेक बाउंस मामले में दिल्ली विशेष अदालत ने माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। विशेष अदालत ने वारंट जारी के करने के साथ ही यह भी निर्देश दिए कि माल्या की कोर्ट में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाए जाने चाहिए।
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुमित आनंद ने आदेश जारी करते हुए माल्या को 4 नवंबर को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए। कोर्ट ने ने अपने आदेश में विदेश मंत्रालय को यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि गैर जमानती वारंट लंदन में रह रहे माल्या तक पहुंच जाना चाहिए।