पति-पत्नी का रिश्ता दोनो के बीच की समझदारियों से ही मजबूत होता है यदि उनके बीच की बात पर्दे में ना रहके लोगो के सामने उजागर होने लगे तो इससे साफ पता चलता है कि उनके रिश्तों में खटास आ चुकी है और खत्म भी हो सकता है. कुछ ऐसा ही वाक्य एक पति के साथ हुआ जिसकी पत्नी हवस की भूखी होने पर कुछ भी करने को तैयार हो जाती है. एक दिन ऑफिस से घर आने पर उसने फिजिकल रिलेशन बनाने की मांग की और पति के मना करने पर किया ऐसा बुरा हाल जिसके बारे में सुनकर आप भी सन्न रह जाएंगे. चलिये जानते हैं पूरा मामला…..
हर घंटे शारीरिक संबंध का डिमांड
दरअसल यह घटना मलेशिया का है जहां एक पीड़ित पति फैक्ट्री में काम करता है. अब इसे बदकिस्मती कहें या कुछ और लेकिन उसकी शादी एक ऐसी लड़की से हुई जिसे अब हर दिन कम से कम 10 बार शारीरिक संबंध बनाए बिना नही रह पाती और अगर यह डिमांड पूरी ना हो तो वह पति कोब बेड पर ही पिटाई करती है|
पुलिस वालों को बताया दर्द
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पति ने अपना दुख पुलिस वालों के सामने बयां किया और मदद की मांग की. कुछ दिनों पहले की बात है जब वह फैक्ट्री से थका हारा घर पहुंचा तब पत्नी बच्चों को साथ लेकर सो रही थी पति के घर आते ही उसने शारीरिक संबंध की मांग करनी शुरू कर दी. लेकिन वह थका हारा पति ने इनकार कर दिया ऐसे में पत्नी ने आव न देखा ताव और बच्चों के सामने ही पति को घुटनो के बल बिठाकर खूब पीटा|
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal