थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 जूनियर फुटबॉल खिलाड़ियों और उनके कोच को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं। इस बीच बच्चों के परिजनों के लिए एक अच्छी खबर है। बचाव दल के प्रमुख से मिली जानकारी के मुताबिक एक बच्चे को आज (रविवार) रात 9 बजे तक (भारतीय समयानुसार) बाहर निकाला जा सकता है।
बच्चों को पहला लिखित संदेश
इससे पहले शनिवार को गुफा में फंसे अपने बच्चों के लिखित संदेश को पढ़कर उनके माता-पिता भावुक हो गए। पिछले दो सप्ताह से गुफा में फंसे इन बच्चों का यह पहला लिखित संदेश था। माता-पिता को लिखे अपने भावुक पत्र में एक बच्चे ने लिखा कि गुफा में हवा थोड़ी ठंडी है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। मेरे जन्मदिन की पार्टी देना मत भूलना। हम सब ठीक हैं। बता दें कि जिस दिन ये बच्चे गुफा में लापता हुए थे, उसी दिन उनमें से एक बच्चे का जन्मदिन था। वे उसका जन्मदिन मनाने के लिए गुफा में गए थे, लेकिन अचानक भारी बारिश होने से वे गुफा में फंस गए।