कर्नाटक राज्य पुलिस ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है और इस भर्ती में 3402 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इन उम्मीदवारों की भर्ती सिविल पुलिस कांस्टेबल, स्पेशल रिजर्व पुलिस कांस्टेबल, कांस्टेबल, एसआई (केएसआईएसएफ) और एसआरएसआई (केएसआरपी) पदों के लिए की जाएगी. अगर आप भी भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. पदों के अनुसार भर्ती की जानकारी इस प्रकार है-
सिविल पुलिस कांस्टेबल भर्ती
पद का नाम- सिविल पुलिस कांस्टेबल
पदों की संख्या- 2113
पे-स्केल- अभी तय नहीं है.
योग्यता- 12वीं पास
आयु सीमा- 19 से 25 साल
जॉब लोकेशन- कर्नाटक
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 30 जून 2018
स्पेशल रिजर्व पुलिस कांस्टेबल भर्ती
पद का नाम- स्पेशल रिजर्व पुलिस कांस्टेबल
पदों की संख्या- 849
पे-स्केल- अभी तय नहीं.
योग्यता- एसएसएलसी
आयु सीमा- तय नहीं.
जॉब लोकेशन- कर्नाटक
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 25 जून 2018
कांस्टेबल भर्ती
पद का नाम- कांस्टेबल
पदों की संख्या- 395
पे-स्केल- अभी तय नहीं.
योग्यता- एसएसएलसी
आयु सीमा- 18 से 25 साल
जॉब लोकेशन- कर्नाटक
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 25 जून 2018
एसआ सिलेक्शनई भर्ती
पद का नाम- एसआई और एसआरएसआई
पदों की संख्या- 45
पे-स्केल- अभी तय नहीं.
योग्यता- ग्रेजुएट
आयु सीमा- 21 से 26 साल
जॉब लोकेशन- कर्नाटक
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 15 जून 2018
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal