शूटर प्रिया सिंह के लिए आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने की राह अब आसान हो गई है. आर्थिक तंगी से जूझ रही मेरठ की इस निशानेबाज की मदद के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे आए हैं. यह प्रतियोगिता 22 जून से जर्मनी में आयोजित होगी.
सीएम योगी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘जैसी ही मुझे पता चला मैंने फौरन 4.5 लाख रुपये मंजूर कर दिए. मेरठ के डीएम से प्रिया के आने-जाने की व्यवस्था करने को कहा गया है.’
19 साल की प्रिया जूनियर वर्ल्ड कप की 50 मीटर राइफल कैटेगरी में चुनी गईं हैं. बताया जाता है कि वह वर्ल्ड कप तक उधार की राइफल से पहुंची हैं. आर्थिक तंगी की वजह से प्रिया को जर्मनी में होने वाली चैंपियनशिप भी छोड़नी पड़ सकती थी.
प्रिया सिंह ने कहा, ‘मैं आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में हिस्सा लेना चाहती हूं, लेकिन मुझे बताया गया है कि इसके लिए 3-4 लाख रुपए की जरूरत होगी. मेरे पिता एक मजदूर हैं. वह अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह पैसों की व्यवस्था करने में सक्षम नहीं हैं. मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और पीएम मोदी को पत्र लिखा था. मैं खेल मंत्री से भी दो बार मिलनी गई थी, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी.’