आजकल ज्यादातर लड़के लड़कियां अपने बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहते हैं. अगर आप अपने बालों की सही तरीके से देखभाल करते हैं तो इससे आपके बालों से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं. जैसे बालों में रोजाना शैंपू करना जरूरी होता है वैसे ही बालों में कंडीशनर लगाना भी बहुत जरूरी होता है. कंडीशनर लगाने से बाल रूखे और बेजान नहीं होते हैं और साथ ही बालों में झड़ने की समस्या नहीं होती है. पर कई लोग कंडीशनर के इस्तेमाल का सही तरीका नहीं जानते हैं जिससे आपके बालों को काफी नुकसान हो सकता है. आज हम आपको बालों में कंडीशनर लगाने का सही तरीका बताने जा रहे हैं.
1- कंडीशनर लगाने से पहले अपने बालों की नारियल के तेल से मसाज करें.
2- कंडीशनर लगाने से पहले शैंपू से अपने बालों को अच्छे से धोएं. फिर अपनी हथेली में थोड़ा सा कंडीशनर लेकर उसे दोनों हथेलियों से अच्छे से मिलाकर फिर अपने बालों में लगाएं.
3- कंडीशनर को बालों में ऊपर से नीचे तक लगाएं और साथ ही हल्की-हल्की मसाज करते रहे.
4- कंडीशनर को कभी भी बालों की जड़ों में ना लगाएं. इसे हमेशा बालों में ही लगाना चाहिए.
5- कंडीशनर लगाने के बाद धूप में ना जाए. ऐसा करने से आपके बाल डैमेज हो सकते हैं.