श्रीदेवी के निधन को लेकर एक बार फिर तेज हुई जांच की मांग…
May 11, 2018
बॉलीवुड, मनोरंजन
श्रीदेवी के अचानक निधन से पूरा देश सदमे में आ गया था। आज भी इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि श्रीदेवी हमारे बीच नहीं रहीं। श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ एक पारिवारिक विवाह समारोह में हिस्सा लेने दुबई गई थीं। जहां उनकी मौत दुर्घटनावश डूबने से हुई है।
दरअसल श्रीदेवी की अचानक मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए थे। इसलिए इस मामले में जांच समिति गठित की गई। पहले ये मामला जैसे-तैसे खत्म हुआ था। मगर उनकी मौत के दो महीने बाद एक बार फिर यह मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है।
अब श्रीदेवी की रहस्मयी मौत को लेकर ‘गेम ऑफ अयोध्या’ फेम फिल्ममेकर सुनील सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। कोर्ट द्वारा याचिका मंजूर कर ली गई है और इस पर आज (शुक्रवार) सुनवाई भी होने वाली है।
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्ममेकर सुनील सिंह का दावा है कि, वो उस वक्त वहीं दुबई में थे जब श्रीदेवी की मौत हुई थी। वहां होटल के कर्मचारियों और स्टाफ के लोगों ने जो उन्हें बताया वो मीडिया को दिए गए परिवार के बयानों और दूसरे लोगों को बताए गए घटनाक्रमों से काफी अलग है। इसी सिलसिले में सुनील सिंह ने इस मामले में सुनवाई की अपील की है।
सुनील सिंह ने मार्च महीने में श्रीदेवी के निधन को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में PIL दाखिल करते हुए जांच की मांग की थी। उन्होंने PIL दाखिल करते हुए कहा था कि, श्रीदेवी का निधन किस वजह से हुआ ये पूरा राष्ट्र जानना चाहता है, हालांकि हाई कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। अब इस मामले में आज सुनवाई होने वाली है।
2018-05-11