योगी और टीम को जो खाना परोसा जाना है उसमें दाल-चावल, लौकी की सब्जी, करेले की कलौंजी, नेनुआ-मूली की सब्जी, आम-पुदीने की चटनी, सेवंई और पूड़ी शामिल होंगे।
इसके अलावा मिनरल वाटर को कुल्हड़ में पीया जाएगा। इसके बाद रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी इसी गांव में है।
भाजपा के जिला अध्यक्ष ओपी त्रिपाठी ने बताया कि सीएम योगी कंधई मधुपुर पंचायत भवन में रात्रि विश्राम करेंगे। उनके लिए तख्ते पर गद्दा लगाया जाएगा और कूलर की व्यवस्था की गई है।