पंचांग 14 अप्रैल 2018: आज ही मास शिवरात्रि व्रत!

पंचांग 14 अप्रैल 2018: आज ही मास शिवरात्रि व्रत!

राष्ट्रीय मिति चैत्र 24 शक संवत् 1940 वैशाख कृष्णा त्रयोदशी शनिवार विक्रम संवत् 2075। सौर वैशाख मास प्रविष्टे 1, रज्जब 26 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 14 अप्रैल सन् 2018 ई०। उत्तरायण, उत्तर गोल, वसंत ऋतु। पंचांग 14 अप्रैल 2018: आज ही मास शिवरात्रि व्रत!

 राहुकाल प्रातः 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक। त्रयोदशी तिथि प्रातः 9 बजकर 12 मिनट तक उपरांत चतुर्दशी तिथि का आरंभ, उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र अगले दिन तड़के 4 बजकर 28 मिनट तक उपरांत रेवती नक्षत्र का आंरभ, ऐन्द्र योग अर्धरात्रोत्तर 3 बजकर 5 मिनट तक उपरांत वैधृति योग का आरंभ, वणिज करण प्रातः 9 बजकर 12 मिनट तक उपरांत शकुनि करण का आरंभ। 
चन्द्रमा दिन रात मीन राशि पर संचार करेगा। आज ही भद्रा प्रातः 9 बजकर 12 मिनट से रात्रि 8 बजकर 55 मिनट तक, सूर्य अश्विनी नक्षत्र, मेष में प्रातः 8 बजकर 10 मिनट, वैशाख संक्रान्ति, मुहूर्त 45, पुष्यकाल सं०, मध्याह्न 2 बजकर 34 मिनट तक वैशाखी पर्व, मास शिवरात्रि व्रत। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com