बिना टच किए भी कंट्रोल कर सकेंगे iPhones, जानिए कैसे करेगा काम

बिना टच किए भी कंट्रोल कर सकेंगे iPhones, जानिए कैसे करेगा काम

अगर आपको लगता है कि एप्पल ने बेजललेस iPhone X लॉन्च करके अपने मुकाम को हासिल कर लिया है तो आप गलत हैं। Bloomberg की नई रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल एक ऐसे आईफोन पर काम कर रहा है जिसे बिना टच किए ही ऑपरेट किया जा सकेगा।बिना टच किए भी कंट्रोल कर सकेंगे iPhones, जानिए कैसे करेगा काम

 

दरअसल रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल टचलेस कंट्रोल टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है जो काफी हद तक 3D गेस्चर जैसा ही है। ऐसे में अगर एप्पल इस तकनी के साथ एप्पल आईफोन बाजार में पेश करता है तो फोन को सिर्फ हाथ के इशारों से कंट्रोल किया जा सकेगा। हालांकि अगले 2 सालों तक ऐसा नहीं होने वाला है।

बता दें कि इससे पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि एप्पल फोल्डेबल iPhone X की तैयारी में है। LG Innotek फोल्डेबेल आईफोन के लिए एक प्रिेंटेड सर्किट भी तैयार कर रहा है। The Investor के दावे के मुताबिक फोल्डेबल फोन का प्रोडक्शन 2020 के शुरुआत में शुरू होगा, जबकि डिस्प्ले का प्रोडक्शन 2019 की शुरुआत में ही शुरू हो जाएगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com