PAK में भारतीय उच्चायोग के रिहायशी कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन, वाजपेयी ने रखी थी इसकी नींव

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में दो अप्रैल को भारतीय उच्चायोग के रिहायशी कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने किया. इस कॉम्प्लेक्स की नींव 2004 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी. लेकिन इसका उद्घाटन अब जाकर हुआ है.

भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 5 जनवरी, 2004 को इस कॉम्प्लेक्स की नींव रखी थी. लेकिन उसके बाद दोनों देशों के बीच हालात बिगड़े और काम शुरू नहीं हो पाया था. 2009 में इसका काम शुरू हुआ और 2012 में जाकर पूरा हो पाया. लेकिन अब जाकर इसका उद्घाटन हुआ है. 

आपको बता दें कि अभी भी भारत और पाकिस्तान के बीच अभी भी हालात ठीक नहीं चल रहे हैं. हाल ही में उच्चायोग में अधिकारियों को लेकर दोनों देशों के बीच में तनाव है.

पाकिस्तान के NSA से मिले अजय बसरिया

 
 अभी मंगलवार को ही भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर खान जांजुआ से मुलाकात की और जम्मू-कश्मीर में सीमा पार आतंकवाद के बारे में भारत की चिंताओं को उनके समक्ष रखा. इसके अलावा दोनों देशों के बीच के तनाव को कम कर द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई.

इस्लामाबाद स्थित पाक एनएसए के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बसरिया ने जांजुआ से शिष्टाचार मुलाकात की और दोनों ने जम्मू-कश्मीर में हाल में खराब होते हालात सहित द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने से संबंधित विषयों पर चर्चा की.

आपको बता दें कि बीते रविवार को शोपियां में 11 आतंकी मारे गए थे, वहीं अनंतनाग में एक आतंकी ढेर किया गया था. इस ऑपरेशन में 3 जवान शहीद हुए थे. एनकाउंटर के बाद साउथ और सेंट्रल कश्मीर में काफी तनाव हुआ था. इस तनाव में 5 नागरिकों की मौत हुई थी, वहीं 50 से अधिक घायल हुए थे. जिसके बाद पाकिस्तान बिफरा हुआ है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com