चाय के शौकीन हैं तो गर्मियों में पिएं ऑरेंज आईस-टी, बनाने की विधि बेहद आसान

चाय के शौकीन हैं तो गर्मियों में पिएं ऑरेंज आईस-टी, बनाने की विधि बेहद आसान

कितने लोगों के लिए: 2 – 4 चाय के शौकीन हैं तो गर्मियों में पिएं ऑरेंज आईस-टी, बनाने की विधि बेहद आसान

 

समय: 20 मिनट 

सामग्री-
पानी – 2 गिलास 
चायपत्ती- 2 बड़े चमच्च 
संतरे का छिलका- 3 बड़े चमच्च 
संतरे का जूस- 1 कप 
चीनी- 100 ग्राम
बर्फ- छोटे टुकड़ों में कुटी हुई
पानी जरूरत के अनुसार 
संतरे की दो फांक सजाने के लिए

विधि-
 एक पैन में मध्यम आंच में पानी, चायपत्ती और संतरे का छिलका डालकर 3 मिनट तक उबाल लें। ध्यान रखें कि छिलके को ज्यादा न उबालें वरना आइस-टी में कड़वापन आ जाएगा। अब मिश्रण को एक जग में डालकर रख लें। फिर इसमें संतरे का जूस, चीनी और पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें और इसे 2-3 घंटे के लिए ठड़ा होने के लिए रख दें। तैयार है आपकी ऑरेंड आइस-टी। एक गिलास में बर्फ के टुकड़े डालकर और संतरे की फांक से सजाकर दोस्तों को सर्व करें। 
नोट: छिलके को जरूरत से ज्यादा न उबालें वरना आइस टी में कड़वापन आ जाएगा. 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com