रेलवे जल्द ही 20 हजार अतिरिक्त लोगों की रिक्त पदों पर भर्तियां करेगा। यह जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार ट्वीट कर दी। इससे पहले रेलवे ने 90 हजार रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इस तरह कुल रिक्तियों की संख्या बढ़कर 1.10 लाख हो गई है। केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘युवाओं के लिए रेलवे में 1.10 लाख नौकरियां: दुनिया का सबसे बड़ा भर्ती अभियान हुआ और बड़ा।’
अधिकारियों ने बताया कि रेलवे में विभिन्न पदों के लिए दो करोड़ से अधिक उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) में 9000 रिक्तियां हैं। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे पुलिस, लोको चालक और तकनीशियनों के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी। रेलवे पहले ही ग्रुप सी (सहायक लोको पायलट और तकनीकी पदों 26,502 पद) और ग्रुप डी (62907 पद) के लिए अधिसूचना जारी और आवेदन आमंत्रित कर चुका है। इन पदों के लिए 31 मार्च 2018 को रात्रि 23.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आरपीएफ और आरपीएसएफ के लिए अधिसूचना मई 2018 में जारी की जाएगी।