कई लोगों के मुंह से आपने सुना होगा कि शाम को यह नहीं करना चाहिए. क्या आप जानते है ऐसा क्यों होता है. ये जो बातें है हम पुराने ज़माने से सुनते आ रहे है या कह सकते है कि यह परंपरा पुराने समय से चली आ रही है. पुराने जमाने में न बिजली होती थी न नैल कटर.
तब लोग ब्लेड, कैंची या चाकू से नाख़ून काटते थे, बिजली न होने के कारण नाख़ून काटने में इन उपकरणों के इस्तेमाल से चोट का भय रहता था, इस कारण रात में नाख़ून काटने से मना किया जाता है. हिन्दू परंपरा में शाम को तुलसी छूने से मना किया जाता है. यहां तक कि शाम को तुलसी में जल नहीं चढ़ाया जाता है. मगर ये बात तो हर पेड़-पौधे पर लागु होती है.
शाम के समय झाड़ू लगाने से मना किया जाता है, क्योंकि पुराने समय में बिजली नहीं होती थी और रात को झाड़ू लगाने से घर में गिरे पैसे बाहर जा सकते है. शाम को सोने से पैसे से बरकत चली जाती है, जबकि शाम को सोने से मोटापे की समस्या हो जाती है इस कारण शरीर कम एक्टिव रहता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal