जैकेट एक ऐसा ऑउटफिट होता हैं जो सर्दी और गर्मी दोनों मौसम में ही पहना जा सकता हैं. आप चाहे तो आपके फेवरेट डेनिम जैकेट को गर्मियों में भी स्टाइलिश तरीके से कैरी कर सकती हैं. आइये हम आपको बताते हैं डेनिम जैकेट को पहनने के 5 अलग-अलग और फैशनेबल तरीके…इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी ड्रेस कौन से कलर की है क्योंकि डेनिम, किसी भी कलर के फुल लेंथ ड्रेस के साथ बेहतरीन लुक देता है. अपने सिंपल लुक को थोड़ा ग्लैमराइज करने के लिए आप मेटैलिक अक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं.
अगर आप थोड़ा सा टॉम्बॉय जैसा कैजुअल लुक पाना चाहती हैं स्लीवलेस रॉम्पर या जंपसूट के ऊपर डेनिम जैकेट पहनें. अपने इस लुक को कम्प्लीट करने के लिए स्पोर्टी शूज जैसे केड्स या कैनवस पहनें.
आप चाहें तो स्लिम-फिट पैंट्स के साथ किसी भी रंग की इंडो-वेस्टर्न कट और डिजाइन वाली शॉर्ट कुर्ती को क्रॉप्ड डेनिम जैकेट के साथ पहनकर बेहतरीन कैजुअल लुक हासिल कर सकती हैं. मैक्सी ड्रेस के साथ आप चाहें तो अपनी फ्लोई मैक्सी ड्रेस को क्रॉप्ड डेनिम जैकेट के साथ पहन सकते हैं.