इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता की प्रकृति ने जिस भी चीज का निर्माण किया है, चाहे वह जीवित हो या मृत सभी पर ऊर्जाओं का नियंत्रण होता है. यही ऊर्जा इन चीजों को संचालित करती है, जो या तो सकारात्मक होती है या नकारात्मक,. यही ऊर्जा ग्रहों में भी पायी जाती है और सभी ग्रहों के कुछ प्रतिनिधि रत्न व क्रिस्टल होते है, जो सम्बंधित ग्रहों की ऊर्जा को सोखने की क्षमता रखते है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन रत्नों व क्रिस्टलों का उपयोग कर व्यक्ति उन ग्रहों की पीड़ा से मुक्त हो सकता है. आज हम बात कर रहे है क्रिस्टल ब्रेसलेट की, जो विशेष प्रकार के रत्नों के संयोग से बना होता है. इसे धारण करने पर यह व्यक्ति के शरीर में सकारात्मक व नकारात्मक ऊर्जा को नियंत्रित करता है. इस ब्रेसलेट को कोई भी धारण कर सकता है, किन्तु इसे धारण करने के पूर्व इससे सम्बंधित विशेषज्ञों की सलाह लेना आवश्यक है, नहीं तो इसका विपरीत प्रभाव आपके जीवन पर पड़ सकता है. आइये जानते है इस क्रिस्टल ब्रेसलेट को किसे धारण करना चाहिए व इसे धारण करने से क्या लाभ होता है?
कौन धारण कर सकता है?
क्रिस्टल ब्रेसलेट वह हर व्यक्ति धारण कर सकता है, जो थोड़े से शारीरिक श्रम से थक जाता है. जिसका दिन आलस्य से भरा होता है व जो मानसिक बैचेनी से पीड़ित होता है. क्रिस्टल ब्रेसलेट वह व्यक्ति भी धारण कर सकता है, जिसे लगता है की वह नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव में है जिसके कारण उसके जीवन में बहुत सी परेशानियां उत्पन्न हो गई है.
क्रिस्टल ब्रेसलेट धारण करने से लाभ
क्रिस्टल ब्रेसलेट को धारण करने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
क्रिस्टल ब्रेसलेट धारण करने से व्यक्ति के मन व मस्तिष्क को बल मिलता ,है जिससे उसकी कार्यक्षमता का विकास होता है.
क्रिस्टल ब्रेसलेट धारण करने से व्यक्ति के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है, जिसके कारण वह हमेशा स्वस्थ रहता है और कई प्रकार के रोग उससे दूर रहते है.