टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि अगर 2019 में महेंद्र सिंह धोनी का साथ मिला तो टीम इंडिया ही वर्ल्ड कप जीतेगी। सहवाग ने कहा कि धोनी के प्रदर्शन और रणनीति की बदौलत टीम इंडिया ने 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर 28 साल बाद इतिहास रचा था।
सहवाग ने कहा कि मौजूदा टीम इंडिया में शामिल युवा खिलाड़ियों के पास धोनी जैसे अच्छे और अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो उनका मार्गदर्शन कर सकते हैं और उन्हें 2019 के वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए प्रशिक्षित कर सकते हैं।’ इस वक्त टीम इंडिया में एमएस धोनी ही सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं।
साल 2011 के वर्ल्ड कप के बारे में बोलते हुए सहवाग ने कहा , ‘भारत की मेजबानी में हुए उस वर्ल्ड कप से दो साल पहले सभी खिलाड़ियों ने एक अहम बैठक की थी, जिसमें हमने तय किया था कि टीम इंडिया अपने सभी मैच एक नॉक आउट मैच समझकर खेलेगी। अगर हम मैच हारे तो समझो टूर्नामेंट से बाहर हो गए।’
गौरतलब है एमएस धोनी की कप्तानी में जीते साल 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में धोनी ने नाबाद 91 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में कप्तान एमएस धोनी को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। इसके अलावा बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सर्वाधिक 97 रनों की पारी खेली थी।