31 मार्च, दिन शनिवार को हनुमान जयंती है। इसी तिथि को हनुमान जी का जन्म हुआ था। हनुमान जी अपने भक्तों की प्रार्थना बहुत जल्दी सुन लेते हैं और सहायता भी तुरंत करते हैं। महावीर का नाम मात्र स्मरण करने से ही सारी परेशानियां दूर हो जाती है। ऐसी मान्यता है हनुमान जयंती पर जो भक्त उनकी विशेष पूजा अर्चना और उनके 12 नामों का जप करता है उनको हनुमान जी की विशेष कृपा मिलती है। आइए जानते हैं कौन-कौन से है हनुमान जी के वह 12 चमत्कारी नाम 1 हनुमान
2 अंजनीसुत
3 वायुपुत्र
4 महाबल
5 रामेष्ट
6 फाल्गुन सखा
7 पिंगाक्ष
8 अमित विक्रम
9 उदधिक्रमण
10 सीता शोक विनाशन
11 लक्ष्मण प्राणदाता
12 दशग्रीव दर्पहा