पश्चिम बंगाल में राम नवमी के मौके पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच जमकर शक्ति प्रदर्शन हुआ. ममता सरकार की स्पष्ट चेतावनी के बावजूद हिंदू संगठनों की तरफ से राम नवमी के मौके पर हवा में हथियार लहराने की तस्वीरें भी सामने आईं.
बंगाल के सिलीगुड़ी जिले में राम मंदिर महोत्सव समिति के कार्यकर्ताओं ने राम नवमी के अवसर पर जुलूस निकाला. इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान हुजूम में शामिल ज्यादातर लोगों के पास हथियार दिखाई दिए. हाथ में भगवा झंडा लिए और सिर पर केसरिया रूमाल बांधे हुए सैकड़ों की तादाद में नौजवानों ने हवा में तलवारें लहराईं.
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी ने रामनवमी के अवसर पर राज्य के विभिन्न हिस्से में रैलियों का आयोजन किया और रंगारंग जुलूस निकाले. भारतीय जनता पार्टी इन रैलियों को बंगाल के ‘हिंदुओं को एकजुट’ करने की दिशा में पहला कदम बताया.
बीजेपी और संघ से जुड़े संगठनों की रैलियों के जवाब में तृणमूल कांग्रेस ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में रंगारंग जुलूस निकाले और राम पूजा का आयोजन किया. सत्तारूढ़ दल ने कहा कि बीजेपी रामनवमी को राज्य के लोगों को बांटने का जरिया बनाने में सफल नहीं हो पाएगी.