डीन एल्गर (141) के शतक के बाद मोर्ने मोर्कल (4/87) की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर रखा. एल्गर के दम पर मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 311 रन बनाए और फिर अपने गेंदबाजों के दम पर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के नौ विकेट 245 रनों पर ही गिरा दिए. उल्लेखनीय है कि मोर्केल अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं.
दिन की शुरुआत 8 विकेट के नुकसान पर 266 रनों से करने वाली मेजबान टीम अपने खाते में 45 रन जोड़ने में सफल रही. एल्गर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 284 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके और एक छक्का लगाया. कैगिसो रबाडा (22) के रुप में मेजबान टीम ने अपना नौवां विकेट 307 के कुल स्कोर खोया. मोर्केल को आउट कर नाथन लियोन ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से पैट कमिंस ने चार विकेट लिए. नाथन लियोन और जोश हेजलवुड को दो-दो विकेट मिले.
अपनी पहली पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर ने तेज शुरुआत दी और महज 14 गेंदों में पांच चौके एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए. वह हालांकि ज्यादा देर टिक नहीं सके और 43 के कुल स्कोर रबाडा का शिकार बने. उस्मान ख्वाजा (5) और कप्तान स्टीव स्मिथ (5) भी जल्दी पवेलियन लौट लिए. हालांकि कैमरून बैनक्रॉफ्ट (77) एक छोर संभाले हुए थे. शॉन मार्श (26) ने उनका कुछ देर साथ दिया, लेकिन मोर्केल ने शॉन मार्श को पवेलियन भेज दिया.
यहां से मेहमान टीम लगातार विकेट खोने लगी. उसने 175 के कुल स्कोर पर अपने आठ विकेट खो दिए थे. इस समय पेन और लियोन (47) ने नौवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. मोर्केल ने लियोन को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया और उन्हें एल्गर के हाथों कैच कराया. मोर्केल ने इस मैच में टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए. वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले दक्षिण अफ्रीका के पांचवें गेंदबाज हैं. उनसे पहले एलन डोनाल्ड, शॉन पोलॉक, मखाया एंटिनी और डेल स्टेन यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.
साउथ अफ्रीका: सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. शॉन पोलकः 421 विकेट (108 टेस्ट)
2. डेल स्टेन : 419 विकेट (86 टेस्ट)
3. मखाया एंटिनी : 390 विकेट (101 टेस्ट)
4. एलन डोनाल्ड : 330 विकेट (72 टेस्ट)
5. मोर्ने मोर्कलः 301 विकेट (85वां टेस्ट खेल रहे)