बड़ा झटकाः 1 अप्रैल से बढ़ जाएंगे CNG, PNG के दाम, महंगी हो जाएगी यूरिया

बड़ा झटकाः 1 अप्रैल से बढ़ जाएंगे CNG, PNG के दाम, महंगी हो जाएगी यूरिया

सरकार अगले सप्ताह घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़ाकर दो साल के ऊपरी स्तर पर ले जा सकती है। गैस की कीमत बढ़ने से सीएनजी, पीएनजी, बिजली और यूरिया की कीमतें भी बढ़ सकती हैं। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक घरेलू गैस फील्ड की प्राकृतिक गैस को दी जाने वाली कीमत को मौजूदा 2.89 डॉलर प्रति इकाई से बढ़ाकर एक अप्रैल से 3.06 डॉलर किया जा सकता है।बड़ा झटकाः 1 अप्रैल से बढ़ जाएंगे CNG, PNG के दाम, महंगी हो जाएगी यूरिया

प्राकृतिक गैस की कीमत अमेरिका, रूस और कनाडा जैसे गैस की अधिकता वाले देशों की औसत कीमत के आधार पर हर छह माह पर फिर से तय की जाती है।

कई उपभोक्ता वस्तुएं होंगी महंगी
प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़ने का मतलब यह होगा कि सीएनजी और पीएनजी के लिए कच्चा माल महंगा हो जाएगा। इससे बिजली उत्पादन और उर्वरक तथा पेट्रोकेमिकल के लिए फीडस्टॉक लागत भी बढ़ जाएगी। इसका मतलब यह है कि ये चीजें महंगी हो जाएंगी।

गैस मूल्य में बढ़ोतरी का फायदा हालांकि ओएनजीसी जैसी गैस उत्पादक कंपनियों को होगा। गैस मूल्य में हाने वाली हर एक डॉलर की वृद्धि की एवज में ओएनजीसी को सालाना 4,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी।

भारत अपनी जरूरत के आधे गैस का आयात करता है, जिसकी कीमत घरेलू दर के मुकाबले दोगुने से भी अधिक चुकानी पड़ती है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com