RSSB VDO Recruitment 2025: आवेदन करने की लास्ट डेट एक्सटेंड

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को एक्सटेंड कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर आवेदन नहीं किया है, अब उन्हें आवेदन करने का दूसरा मौका दिया गया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के तहत ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि को 18 जुलाई से सात दिन आगे बढ़ा दिया गया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अब इन पदों के लिए 25 जुलाई, 2025 रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय से पहले जरूर आवेदन कर लें, ताकि अंतिम समय में आवेदन करते समय तकनीकी कोई परेशानी न हो।

पद संबंधित विवरण एवं आवेदन शुल्क

ग्राम विकास अधिकारी के कुल 850 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए कुल 683 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए कुल 167 पद निर्धारित किए गए है। इसके अलावा, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस भी जमा करनी होगी। सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपये और राजस्थान के ओबीसी उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित की गई है।

शैक्षणिक योग्यता

ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक किया हो। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास ओ लेवल सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। साथ ही जिन उम्मीदवारों ने कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा किया है, वे उम्मीदवार भी इस पद पर आवेदन करने के पात्र हैं।

आयु-सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। सामान्य महिला, राजस्थान के पुरुष अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। राजस्थान की महिला अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आयु-सीमा में दस वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

परीक्षा पैटर्न

लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से भाषा ज्ञान, गणित, सामान्य ज्ञान, भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, राजस्थान के संदर्भ में कृषि एवं आर्थिक संसाधन, राजस्थान का इतिहास व संस्कृति और बेसिक कंप्यूटर विषय से 200 अंकों के 160 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि तीन घंटे निर्धारित की गई है। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक का नकारात्मक अंकन भी किया जाएगा। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com