दौर कोई भी हो, युवा हमेशा से लेटेस्ट फैशन के दीवाने रहे हैं। इसमें वे सेलेब्स को फॉलो करते हैं। कई बार फिल्में ही ट्रेंड सेटर होती हैं। डीडी दे रही है दो लुक्स। इन्हें अपने वॉर्डरोब में पहले से मौजूद आउटफिट्स के साथ मिक्स एंड मैच करें और बन जाएं स्टाइलिश।
डेनिम शॉट्र्स के साथ नेट का फ्लोरल क्रॉप टॉप कैजुअल दिखाने में आपकी मदद करेगा। कूल और ग्लैमरस अंदाज के लिए टॉप बन बनाएं। इस हेयरस्टाइल से बाल आंखों पर नहीं आते और कॉन्फिडेंस भी झलकता है। स्मार्ट और स्टाइलिश दिखने के लिए जींस और टी-शर्ट से अच्छा और क्या हो सकता है! साइड में स्लिंग बैग कैरी करना न भूलें। राउंड या वी नेक टी-शट्र्स कंफर्ट के साथ क्लासिक लुक देती हैं। इन्हें पहनें और दिखें एकदम स्टाइलिश।
कॉलेज में टेंरडी दिखना हो तो स्पोट्र्स शू के अलावा कैजुअल लोफर्स ट्राई करें। ये आकर्षक दिखने के साथ ही बेहद कंफर्टेबल भी होते हैं। फ्लैट्स कॉलेज गोइंग यंगस्टर्स की पहली पसंद हैं। ये पैरों को पूरा आराम देते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal