ICC रैंकिंग में चहल बने विश्व के नंबर-2 गेंदबाज, सबसे ज्यादा फायदे में वॉशिंगटन सुंदर

ICC रैंकिंग में चहल बने विश्व के नंबर-2 गेंदबाज, सबसे ज्यादा फायदे में वॉशिंगटन सुंदर

टीम इंडिया के युवा गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने आईसीसी टी-20 की ताजा रैंकिंग में बड़ा मुकाम हासिल किया है। चहल 12 पायदान की उछाल के साथ विश्व के नंबर दो गेंदबाज बन गए हैं। यह चहल के अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। लेग स्पिनर चहल 706 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचे हैं।ICC रैंकिंग में चहल बने विश्व के नंबर-2 गेंदबाज, सबसे ज्यादा फायदे में वॉशिंगटन सुंदर

गौरतलब है कि निदाहास ट्रॉफी टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत चहल को रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है। इस सीरीज में चहल ने पांच मैंचों में कुल 8 विकटें हासिल की थी। वहीं टीम इंडिया के नवोदित स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर को भी रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। श्रीलंका में हुई हालिया टी-20 सीरीज में उन्होंने 8 विकटें हासिल की थीं। सुंदर 151 पायदान की बढ़त के साथ रैंकिंग में 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
वहीं आईपीएल नीलामी में बड़ा हाथ मारने वाले अफगानिस्तान के कलात्मक स्पिन गेंदबाज राशिद खान इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। राशिद खान सबसे ज्यादा 759 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर बरकरार हैं। वहीं बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान इस लिस्ट में 8वें स्थान पर मौजूद हैं।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों में जयदेव उनाडकट और शार्दुल ठाकुर 52वें पायदान पर एक साथ बने हुए हैं। इसके अलावा फाइनल मैच के स्टार बैट्समैन दिनेश कार्तिक ने टूर्नामेंट में निचले मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी की, जिससे वह 126 स्थान के फायदे से 95 वें स्थान पर पहुंच गए। उनके अब तक के सर्वश्रेष्ठ 246 अंक हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com