Mi TV की टक्कर में Vu ने भारत में लॉन्च किए 3 एंड्रॉयड TV

Mi TV की टक्कर में Vu ने भारत में लॉन्च किए 3 एंड्रॉयड TV

Vu टेलीविजन ने मंगलवार को भारत में अपना पहला एंड्रॉयड टीवी पेश किया है। कंपनी ने Vu Official Android TV के तीन मॉडल भारत में उतारे हैं। इनमें एक टीवी 55 इंच, दूसरा 49 इंच और तीसरा मॉडल 43 इंच का है।Mi TV की टक्कर में Vu ने भारत में लॉन्च किए 3 एंड्रॉयड TV

 

टीवी के तीनों मॉडल 4K UHD और 10W के स्पीकर्स से लैस हैं। इसके अलावा इन टीवी में गूगल वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। Vu के इस टीवी की सीधी टक्कर शाओमी के हाल ही में लॉन्च हुए Mi TV 4 और एमआई टीवी 4ए से होगी। Vu Official Android TV के 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 55,999, 49 इंच वाले मॉडल की कीमत 46,999 रुपये और 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 36,999 रुपये है।

Vu के इन टीवी के स्पेसिफिकेशन की बात करें इनमें एंड्रॉयड नूगट 7.0 स्मार्ट OS, गूगल प्ले-स्टोर, YouTube और Netflix जैसे ऐप मिलेंगे। साथ ही इसमें Hotstar, Facebook Video, Sony Liv औ ALT Balaji का ऐप प्री-लोडेड मिलेंगे। कंपनी ने एंड्रॉयड ओरियो 8.0 अपडेट का भी वादा किया है।

सभी मॉडल में IPS 4K UHD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 3840×2160 पिक्सल है। इसके अलावा टीवी में क्वॉ़कोर प्रोसेसर, 2.5GB रैम, 16GB स्टोरेज, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ, इदरनेट कनेक्टिविटी, 3 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट और एक हेडफोन जैक है। तीनों टीवी की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com