श्रीलंका में खेली जा रही निदाहास ट्रॉफी में आज मेजबान और टीम इंडिया के बीच इस ट्राई सीरीज का चौथा मुकाबला कोलंबो के प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम को 5 विकेट से करारी मात दी थी।
आईए जानते हैं उन 11 खिलाड़ियों के बारे में जिनके दम पर रोहित शर्मा इस सीरीज में मिली पहली हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतर सकते हैं…
ओपनिंग में रोहित शर्मा और शिखर धवन का उतरना तय है
टीम इंडिया की ओपनिंग में किसी प्रकार की छेड़छाड़ होने की संभावना नहीं है। भले ही कप्तान रोहित शर्मा अपने खराब दौरे से गुजर रहे हों लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है। रोहित इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करके न सिर्फ अपने आलोचकों का मुंह बंद करना चाहेंगे बल्कि कप्तानी पारी भी खेलने के इरादे से उतरेंगे।
इसके अलावा शिखर धवन का शानदार फॉर्म दक्षिण अफ्रीका के बाद श्रीलंका की सरजमीं पर भी जारी है। वह अपनी इस तय को किसी भी कीमत पर नहीं तोड़ना चाहेंगे।
मिडिल ऑर्डर- केएल राहुल, सुरेश रैना और मनीष पांडे
टीम इंडिया का अनुभवी मध्यक्रम विराट कोहली और एमएस धोनी को इस दौरे पर आराम दिया गया है। ऐसे में उनके न होने पर यह जिम्मेदारी राहुल, रैना और पांडे के कंधों पर है। राहुल को इस टूर्नामेंट पर में पहली बार मौका मिल सकता है। उन्हें इस मैच से पहले नेट्स में जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया। सूत्रों की मानें तो इस मैच में राहुल को ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा रैना के कंधों पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी।
मनीष पांडे का दक्षिण अफ्रीका दौरा शानदार रहा था, ऐसे में वह यहां भी अपने बल्ले का दम दिखाना चाहेंगे। लगातार अंदर-बाहर होते रहे पांडे इस मैच में कुछ बड़ा कमाल करने के इरादे से उतर सकते हैं। पांडे पर टीम इंडिया काफी निर्भर रहेगी क्योंकि वह आक्रामक और डिफेंसिव दोनों ही तरीकों से खेलने में सक्षम हैं।
दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल साबित हो सकते हैं ‘ट्रंप कार्ड’
दिनेश कार्तिक इस मैच में अपनी भूमिका न सिर्फ ग्लब्स से निभाना चाहेंगे बल्कि मौका मिलने पर बल्लेबाजी से भी धमाल करना चाहेंगे। कार्तिक को टी20 का स्पेशलिस्ट भी माना जाता है और इस मैच में वह इस बात को साबित भी करना चाहेंगे।
अक्षर पटेल एक बेहतरीन ऑलराउंडर बनकर टीम के लिए ट्रंप कार्ड बनने की कोशिश करेंगे। अक्षर पटेल में बड़े शॉट लगाने की काबिलियत है और वह समय पर विकेट निकालने में भी माहिर हैं। रोहित शर्मा के लिए अक्षर पटेल एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन सकते हैं।
गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, जयदेव उनाडकट, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर
टीम इंडिया में स्पिन की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल के कंधों पर होगी। चहल ने दक्षिण अफ्रीका में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसे वह श्रीलंका में भी जारी रखने की कोशिश करेंगे।
तेज गेंदबाजों में जयदेव उनाडकट आक्रमण के अगुआ हो सकते हैं। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर उनका साथ निभाते हुए टीम इंडिया को विजेता बनाने की कोशिश करेंगे।