निदाहास टी-20 ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में गुरुवार शाम सात बजे खेला जाएगा। टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन श्रीलंका से हार के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश को हल्के में नहीं आंकेगी।
पिछले मैच में शिखर धवन के अलावा टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर सका। इस मैच में शिखर धवन (90) के अलावा सुरेश रैना (1), मनीष पांडे (37) और युवा ऋषभ पंत (23), दिनेश कार्तिक (13) और कप्तान रोहित शर्मा (0) के स्कोर पर मैदान से चलते बने।
टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे अच्छे स्पैल किए। वॉशिंगटन सुंदर (4-28-2) ने यजुवेंद्र चहल (4-37-2) के साथ मिलकर सफलताएं तो हासिल कीं लेकिन वह टीम को जीतने के लिए काफी नहीं था। वहीं तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (3.3-42-0) और जयदेव उनाडकट (3-35-1) पहले मुकाबले में बेअसर रहे।
पहला मैच गंवाने के बाद अब फैंस को इंतजार है कि बांग्लादेश के खिलाफ किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। वैसे तो रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद टीम में किसी तरह के बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है।
अगर बदलाव हुआ तो शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लोकेश राहुल और ऑलराउंडर क्रिकेटर अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है। बता दें कि अक्षर पटेल को इस दौरे पर बतौर स्पिन गेंदबाज लाया गया है। अगर इस मैच में केएल राहुल की वापसी होती है तो वह बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल और अक्षर पटेल को मौका मिलता है तो पिछले मैच में खेलने वाले किन्हीं दो खिलाड़ियों को बाहर बैठाया जा सकता है।
इसमें सुरेश रैना, दीपक हुड्डा और विजय शंकर जैसे खिलाड़ियों के नाम भी हो सकते हैं। वहीं पिछले में मैच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने काफी निराश किया है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा शायद उन्हें बाहर बिठाकर युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एक मौका दे सकते हैं।
टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्रा सिंह चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुहम्मद सिराज, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।
बांग्लादेश : महम्मदुल्लाह (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरूल काएस, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), सब्बीर रहमान, मुश्तफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, तस्कीन अहमद, अबु हैदर, अबु जाएद, अरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, नुरुल हसन, मेंहदी हसन, लिंटन दास