साल 2017 में जहां बड़े एक्टर्स की ‘टाइगर जिंदा है’, ‘बाहुबली’ और ‘रईस’ जैसी फिल्में सुपरहिट रहीं। वहीं एक्ट्रेस ने भी अपनी फिल्मों से लोगों के दिल जीता है। दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पद्मावत’ हो या फिर जायरा वसीम की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’। बड़े एक्टर के सामने बॉलीवुड की एक्ट्रेस ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी जगह बनाई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हम आपको पिछले साल की वह पांच सुपरहिट फिल्में बताते हैं जिसमे महिला मुख्य किरदार में नजर आईं ।
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ साल 2017 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। यह फिल्म चितौड़ की रानी पद्मावती के जीवन पर आधारित है। फिल्म ‘पद्मावत’ में दीपिका ने पद्मावती का किरदार किया था। इस फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली हैं।
कंगना रनौत की फिल्म ‘सिमरन’ पिछले साल सितंबर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कंगना का बिंदास अंदाज काफी लोगों को पसंद आया था। इस फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया था।
‘पिंक’ जैसी दमदार फिल्म से दर्शकों का दिल जीतने के बाद तापसी पन्नू फिल्म ‘नाम शबाना’ में नजर आईं। इस फिल्म में तापसी ने अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाया था। ‘नाम शबाना’ को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पांस मिला था।
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं हैं। उनकी अब तक की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ है। इस फिल्म में श्रीदेवी ने सशक्त मां का किरदार निभाया था। फिल्म ‘मॉम’ उनकी 300वीं फिल्म थी। इस फिल्म में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आए थे।
आमिर खान और ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम स्टारर फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ साल 2017 की तमाम बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में ऐसी लड़की की कहानी को दर्शाया गया है जो सिंगर बनाना चाहती है। ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला था।