शाओमी इंडिया ने हर सप्ताह होने वाली अपने फोन की सेल के लिए बड़ा कदम उठाते हुए कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन बंद कर दिया है। यानी आज से होने वाली शाओमी के रेडमी नोट 5 प्रो और रेडमी नोट 5 में की सेल में आपको कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प नहीं मिलेगा। बुकिंग के समय ही आपको पेमेंट करना होगा। 
शाओमी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने कहा है कि Mi.com और Flipkart पर आगामी फ्लैश सेल में COD पेमेंट का विकल्प नहीं होगा। कंपनी का कहना है कि कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प हटाने से फोन की कालाबाजारी बंद होगी और आम लोग फ्लैश सेल में आसानी से फोन बुक कर पाएंगे। कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन मिलने पर लोग फोन को बुक कर रहे हैं और फिर उसे ज्यादा कीमतों पर बेच रहे हैं। हालांकि कंपनी इस सर्विस को कभी भी बंद भी कर सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal