राजधानी दिल्ली में तांत्रिक और काले जादू के अंधविश्वास में फंसकर एक महिला द्वारा अपने पति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी महिला और तांत्रिक दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, महिला अपने विवाहित जीवन से परेशान थी और तांत्रिक के काला जादू के अंधविश्वास में फंस गई.
पुलिस को घटना की जानकारी आरएमएल हॉस्पिटल प्रबंधन ने दी, जहां इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हुई. पुलिस ने आरोपी महिला की पहचान केवी रमा और तांत्रिक की पहचान श्याम सिंह उर्फ भगत के रूप में की है.
मृतक डीएस मूर्ति पेशे से फाइनेंस मैनेजर था और सरकारी नौकरी में था. हालांकि आरोपी महिला के मुताबिक, परिवार पर 10 से 12 लाख रुपये का कर्ज हो गया था और बीते कुछ समय से उनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही थी.
पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. उसने बताया कि पति की हत्या के लिए जहर का इंतजाम तांत्रिक ने ही किया था. महिला के कुबूलनामे के बाद पुलिस ने आंध्र प्रदेश में रह रहे मृतक के भाई को घटना की सूचना दी.
दिल्ली पहुंचते ही मृतक के भाई ने पुलिस से हत्या की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होने के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी निशानदेही पर तांत्रिक को भी दबोच लिया गया.
दरअसल 26 फरवरी को आरएमएल हॉस्पिटल ने फोन कर पुलिस को एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत की सूचना दी. हॉस्पिटल के मुताबिक, व्यक्ति को बेहोशी की हालत में उसकी पत्नी हॉस्पिटल लेकर आई थी.
हालांकि पुलिस ने एंट्री रजिस्टर में दर्ज मोबाइल नंबर के जरिए जब महिला से संपर्क नहीं हो सका तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजखंगाले. सीसीटीवी फुटेज में महिला एक कार में हॉस्पिटल आती दिखी.
कार के नंबर के जरिए पता चला कि कार दिल्ली के बीचोबीच स्थित कालीबाड़ी इलाके में रहती है. घर का पता लगते ही पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आईपीसी की धाराओं 302, 120B और 201 के तहत केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal