LG X4 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
March 5, 2018
गैजेट, टेक्नोलॉजी
LG इलेक्ट्रॉनिक ने रविवार को घरेलू मार्केट साउथ कोरिया में अपना नया स्मार्टफोन LG X4 पेश किया है। इससे पहले कंपनी ने इसी साल जनवरी में LG X4+ पेश किया था। इन दोनों फोन में कंपनी ने अपना डिजिटलस पेमेंट प्लेटफॉर्म LG Pay दिया है। एलजी एक्स4 की घरेलू मार्केट में कीमत KRW 297,000 यानी करीब 17,800 रुपये होगी और यह फोन ब्लैक तथा गोल्ड कलर वेरियंट में मिलेगा।
LG X4 की स्पेसिफिकेशन
LG X4 में एंड्रॉयड 7.1.2 नूगट, 5.3 इंच की एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज मिलेगी जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फिंगरपिंट की मदद से सेल्फी क्लिक किया जा सकेगा।
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का LED फ्लैश लाइट के साथ रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, NFC, FM रेडियो, माइक्रो-USB और 3000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
LG X4 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन 2018-03-05