हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही निचले स्तर के साथ खुले। वहीं रुपये में 7 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 228 अंक गिरकर 33,819 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 80 अंक टूटकर 10,378 के स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी लुढ़का है।
शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं हैवीवेट शेयरों ओएनजीसी, एसबीआई, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, मारुति, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में कमजोरी देखने को मिली।
रुपया 7 पैसे की बढ़त के साथ खुला
सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन में रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसा बढ़कर 65.10 के स्तर पर खुला।