Samsung ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन की कीमतों में चुपके से कटौती कर दी है। जिन मोबाइल की कीमतों में कटौती हुई है उनमें Galaxy J7 Pro और Galaxy J7 Max शामिल हैं। कटौती के बाद गैलेक्सी J7 Pro को 18,900 रुपये और गैलेक्सी J7 Max को 14,900 रुपये में ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
कीमतों में कमी की जानकारी मुंबई के जानेमाने महेश टेलीकॉम ने ट्वीट करके दी है, हालांकि सैमसंग ने इसके बारे में अभी तक आधाकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। जे7 प्रो पर के साथ पेटीएम की ओर से 2,000 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है। कम हुई कीमतें अभी केवल ऑफलाइन के लिए हैं। ऑनलाइन स्टोर पर पुरानी कीमतें ही दिख रही हैं।
बता दें कि सैमसंग ने पिछले साल जून में Galaxy J7 Pro और J7 Max को भारतीय बाजार में लॉन्च किए थे। लॉन्चिंग के समय गैलेक्सी जे7 प्रो की कीमत 20,900 रुपये और गैलेक्सी जे7 मैक्स की कीमत 17,600 रुपये थी।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 5.7 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, एंड्रॉयड 7.0 नूगट, 3300 एमएएच बैटरी और 4जी वीओएलटीई सपोर्ट है।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 5.5 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास भी है। फोन में ऑक्टाकोर एक्सीनॉस प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। फोन में 3,600 एमएएच की बैटरी, एंड्रॉयड 7.0 नूगट, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।