नई दिल्ली। पैनासोनिक इंडिया ने सोमवार को नया फैबलेट एलुगा नोट लॉन्च किया। 5.5 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।
एलुगा नोट से गेस्चर बेस्ड सेल्फी ली जा सकती है यानी आप स्माइल करके या अपनी आवाज से सेल्फ़ी खींच सकते है। इस हैंडसेट में 3000 मिली एम्पीयर की बैटरी दी गई है। इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी की रैम है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 13,290 रुपए रखी है। एलुगा नोट एंड्राएड 6.0 मार्समैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
पैनासोनिक के मोबिलिटी डिविजन के बिजनेस हेड पंकज राणा ने एलुगा नोट की लॉन्च के मौके पर ऐलान किया की अगले 3 महीनों के दौरान पैनासोनिक हर रेंज में 12-15 नए हैंडसेट लॉन्च करेगी। खास फीचर्स- 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, कीमत 13,290 रुपए – 16 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा- स्माइल करके या अपनी आवाज से सेल्फी की सुविधा- एंड्राएड 6.0 मार्समैलो ऑपरेटिंग सिस्टम, 3 जीबी रैम