अमेरिकी टेक्नॉलॉजी कंपनी ऐपल इस साल तीन नए iPhone लॉन्च करने की तैयारी में है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार ऐपल अब तक का सबसे बड़ा iPhone लॉन्च करेगा जो मौजूदा iPhone X से भी बड़ी स्क्रीन वाला होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल कंपनी एक कम महंगा iPhone भी लाएगी जिसमें iPhone X में दिए गए मुख्य फीचर्स दिए जाएंगे. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स को अब स्मार्टफोन में मल्टी टास्किंग की ज्यादा जरूरत हो रही है इसलिए कंपनी इस बार वैसे कस्टमर्स को लुभाने के लिए ये कदम उठा सकती है. इतना ही नहीं इस बार एक कम महंगा iPhone लाकर अफोर्डेबल सेग्मेंट के यूजर्स को भी टार्गेट किया जा सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल 6.5 इंच डिस्प्ले वाला हैंडसेट ला सकता है जो मार्केट में किसी भी मुख्य स्मार्टफोन्स से बड़ा होगा. हालांकि स्मार्टफोन की बॉडी iPhone 8 Plus के बराबर ही होगी, लेकिन iPhone X ऐज टू ऐज (बेजल लेस) डिजाइन की वजह से इसकी डिस्प्ले बड़ी होगी.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल 2688X1242 रिजोलुशन के साथ 6.5 इंच iPhone के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग कर रहा है और इसमें कुछ मल्टी टास्किंग फीचर्स Split View होंगे. इतना ही नहीं इस बार कंपनी गोल्ड iPhone भी लॉन्च कर सकती है जो लिमिटेड एडिशन हो सकता है.
इस बार iPhone X जैसा ही दिखने वाला iPhone लॉन्च हा जिसमें फेस आईडी होगी, लेकिन ओलेड की जगह इसमें एलसीडी पैनल का यूज किया जाएगा. इस फोन में एल्यूमिनियम बॉडी होगी, जबकि iPhone X में स्टेनलेस स्टीला का यूज किया गया है.
एक रिपोर्ट यह भी है कि इस बार ऐपल iPhone में डुअल सिम सपोर्ट देने की भी संभावनाएं तलाश रही है. संभव है कि कंपन eSIM सपोर्ट भी दे सकती है जिसके तहत बिना सिम लगाए हुए सेल्यूलर डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है.