बर्सिलोना के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से ठीक पहले नोकिया इवेंट में एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 6 (2018), नोकिया 7 प्लस समेत 5 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें 2 फोन एंड्रॉयड वन और एक एंड्रॉयड गो भी शामिल है। तो आइए जानते हैं नोकिया के सभी नए स्मार्टफोन के बारे में।
नोकिया 6 (2018)
इस फोन को इससे पहले चीन में लॉन्च किया गया था लेकिन इसका ग्लोबल वेरियंट एंड्रॉयड वन के साथ लॉन्च हुआ है। नोकिया 6 (2018) 3GB रैम/32GB और 4GB रैम/64GB के वेरियंट में मिलेगा और इसकी शुरुआती कीमत करीब 22,000 रुपये होगी। इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर, 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4G VoLTE, ब्लूटूथ v5.0, और 3000mAh की बैटरी होगी।
Nokia 8 Sirocco
यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए नोकिया 8 की ही अपग्रेडेड वर्जन है। नए मॉडल में कर्व्ड ग्लास फिनिश के साथ स्टेनलेस स्टील का फ्रेम दिया गया है जो कि एल्यूमिनियम 6000 सीरीज से 2.5 गुना ज्यादा मजबूत है। Nokia 8 Sirocco में एंड्रॉयड वन, 5.5 इंच की QHD pOLED डिस्प्ले, क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज, (12+13 मेगापिक्सल) डुअल रियर कैमरा सेटअप, फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5, GPS/A-GPS, एनएपसी, FM रेडियो, माइक्रो-USB, 3.5mm का ऑडियो जैक और 3260mAh की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन की कीमत करीब 60,000 रुपये हो सकती है।
Nokia 1
Nokia 1 में एंड्रॉयड गो, 4.5 इंच की FWVGA IPS डिस्प्ले, 1.1GHz का क्वॉडकोर मीडियाटेक MT6737M प्रोसेसर, 1GB रैम, 8 जीबी स्टोरेज, 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/A-GPS, 2150mAh की बैटरी और कीमत करीब 5,500 रुपये हो सकती है।