पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान कादिर 2020 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने पर विचार कर रहे हैं। उस्मान ने यह बात तब कही जब उन्हें पाकिस्तानी चयनकर्ताओं द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2012 में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें अपनी नागरिकता देने की बात कही थी लेकिन तब मैंने मना कर दिया था। हालांकि अब मैं इस पर विचार कर रहा हूं। उन्होंने ने कहा कि 2012 में जब अंडर-19 वर्ल्ड कप समाप्त हुए थे तब मुझे ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने का ऑफर दिया गया था। उस्मान ने कहा कि हालांकि तब मैंने अपने पिता को यह बात बताई थी लेकिन उन्होंने मुझे इसे मानने से मान कर दिया था। उनका मानना था कि मेरा प्रदर्शन शानदार रहा है और मैं जल्द पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनूंगा लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ, जिसके बाद मैं अब ऑस्ट्रेलिया से खेलने की बात पर विचार कर रहा हूं।