विराट के मुरीद हुए यह पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, बोले- 'खतरे में सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड'

विराट के मुरीद हुए यह पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, बोले- ‘खतरे में सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड’

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गुंडप्पा विश्वनाथ ने कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके पास मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है। विराट की रन बनाने की गति को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अभी उनके पास काफी समय है। गौरतलब है कि बेहतरीन फार्म में चल रहे कप्तान कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक वनडे सीरीज में 558 रन बनाकर किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक स्कोर करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज में विराट ने अपना 35वां शतक भी जड़ा।विराट के मुरीद हुए यह पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, बोले- 'खतरे में सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड'
 
विश्वनाथ ने कहा, ‘कोहली का बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी है। उनकी रन बनाने की भूख अभी भी शांत नहीं हुई है उनके पास तेंदुलकर के रिेकॉर्ड को तोड़ने का पूरा मौका होगा। हालांकि इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट को अभी बहुत काम करना है।’

उनका कहना है कि क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए हैं। विराट की इस उपलब्धि पर न सिर्फ प्रत्येक भारतवासी को बल्कि खुद सचिन तेंदुलकर को भी खुशी होगी। विश्वनाथन ने कहा, ‘कोहली को अच्छी तरह पता है कि उन्हें क्या करना है। उनका आक्रामक रवैया उन्हें मैदान पर दिन-प्रतिदिन तेजी से रन बनाने में सहायता कर रहा है।’ 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com