बिहार में उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। एक ओर जहां कांग्रेस ने राजद पर सीटों को लेकर एकतरफा फैसला लेने का आरोप लगाया है, वहीं राजद उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने दो टूक कहा है कि कांग्रेस को अगर सीट चाहिए तो आकर बात करें।लालू और तेजस्वी की अनुपस्थिति में चल रही राजद की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की तीन सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में राजद की ही जीत होगी। उन्होंने कहा कि हमें और हमारी पार्टी को लालू प्रसाद का नेतृत्व प्राप्त है। गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर उपचुनाव में कांग्रेस को सीटें चाहिए तो वो आकर बात करें। बेटे तेजस्वी की न्याय यात्रा के बारे में उन्होंने कहा कि इस यात्रा से हमारे विपक्षी बौखला गए हैं।
इससे पूर्व कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने दावा कर दिया है कि कांग्रेस अब राजद को अपनी ताकत दिखाएगी। सिंह ने कहा है कि राजद अगर भभुआ सीट पर अपने उम्मीदवार को खड़ा करता है, तो भी कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि एकतरफा कोई दल निर्णय ले तो यह गठबंधन धर्म नहीं हैं।