फैशन के साथ हर मौसम में ब्राइडल मेकअप का ट्रेंड भी बदलता रहता है। मेकअप में कभी बोल्ड कलर का बोलबाला रहता है, तो कभी न्यूड कलर चलन में आ जाता है। इस बार भी काफी कुछ बदला हुआ सा है। इस साल हेवी मेकअप की बजाय लाइट मेकअप पर जोर दिया गया है। चेहरे पर मेकअप तो चाहिए, मगर उसका एहसास नहीं होना चाहिए, यही चाहती हैं आज की लड़कियां।
भारतीय दुल्हनों को आंखों पर मेकअप कराना पसंद है, क्योंकि यह उनकी लाल, गहरे गुलाबी या हरे लहंगे, घाघरा या भारी साड़ियों के ऊपर जंचता है। अगर चलन की बात करें, तो अभी तक पलकों पर ब्लैक स्मोकी आई मेकअप इन था, लेकिन 2018 के ट्रेंड्स में अब इसके बदले खाकी और डीप ब्राउन आईशैडो चलन में हैं। आप चाहें तो पलकों पर मेटैलिक शीन के साथ सिल्वर और गोल्ड ग्लिटर आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं। बदलते ट्रेंड के साथ मेटैलिक आई लाइनर्स को खूब पसंद किया जा रहा है।
जिसे कॉमन आई लाइनर के ऊपर लगाया जाता है। यह मेटैलिक लाइनर्स आपकी ब्राइडल ब्यूटी की खूबसूरती में करिश्मा दिखाता है। आप भी अपनी शादी में इसे आजमा सकती हैं। जहां तक बात आई लैशेज की है, तो इस साल आई-लाइनर्स से लोअर लैश लाइन को डिफाइन करना पूरी तरह आउट हो चुका है, अब ट्रेंड में है शेडेड लाइनर्स। लोअर फेक लैशेस ट्रेंड इन हो चुका है। आइब्रो के लिए ब्राउन और ब्लैक आईब्रो पेंसिल के शेड्स इन हो चुके हैं। वैसे ही इंटेंस एचडी ब्रो ट्रीटमेंट्स की जगह नेचुरल ग्रूमिंग ने ले ली है।
ब्राइडल ब्यूटी पोर्टफोलियो में नो-मेक अप लुक को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसी के साथ ब्राइड के फेस पर नेचुरल ग्लो को हाइलाइटेड किया जाएगा।
यह साल मेकअप ट्रेंड शिमरी लुक के नाम रहेगा। शिमर पाउडर, शिमर लिक्विड, शिमर आईशैडो ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।
ब्राइडल फैशन में इस बार लॉन्ग लास्टिंग मैट कलर्स अपने बेहतर रिजल्ट देने के कारण ज्यादा डिमांड में हैं। लड़कियां इसकी ज्यादा डिमांड कर रही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि ग्लॉसी लिप्स का फैशन नहीं है। ग्लॉसी लिप्स का भी चलन है। ब्राइडल ट्रेंड्स के हिसाब से रेड और पिंक के बहुत सारे शेड्स में से अपने मनपसंद कलर्स को चुनकर आप अपनी खूबसूरती को निखार सकती हैं। इसके अलावा ब्लड रेड, बरगंडी, मैरून, प्लम, ब्राइट पिंक और नेचुरल कलर लिपस्टिक का क्रेज देखने को मिलेगा। दो शेड्स को एक साथ इस्तेमाल करने का ट्रेंड भी नजर आएगा।
मेहंदी के बिना हर शादी अधूरी है। खास बात यह है कि आजकल शादी के लिए दुल्हनें हेवी मेहंदी डिजाइन्स या दूल्हे की फोटो की जगह मंत्रों को अपने हाथों पर उतरवा रही हैं। मेहंदी आर्ट में यह चलन आजकल काफी फैशन में है।
शादियों में झूमर पहनने का चलन वैसे तो काफी पुराना है, लेकिन एक बार फिर ये चलन वापस लौट आया है। शादी में माथे पर पहना हुआ झूमर दुल्हन को एक अलग लुक देता है। याद रखें शादी में पहने हुए बाकी सब गहनों का यह सबसे एलिगेंट हिस्सा होता है। इसे माथे के लेफ्ट साइड पहना जा रहा है।