अमिताभ बच्चन बिग बॉस के कंटेस्टेंट हिना खान और शिल्पा शिंदे के क्लब को फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट विकास गुप्ता, बेनाफ्शा सूनावाला, प्रियांक शर्मा को भी फॉलो करते हैं। इनमें से कुछ अकाउंट जहां वैरिफाइड हैं, तो वहीं कुछ अकाउंट वैरिफाइड भी नहीं है।
ऐसे में यह भी अंदेशा लगाया जा रहा था कि अमिताभ बच्चन का अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है। दिलचस्प है कि अमिताभ बच्चन ने सिर्फ बिग बॉस के इन कंटेस्टंट के अनवेरिफाइड अकाउंट ही नहीं, बल्कि कई सारे फैनपेज भी फॉलो कर रखे हैं।
हालांकि अमिताभ बच्चन ने साफ कर दिया कि उनका अकाउंट हैक नहीं हुआ है और इसकी पुष्टि उन्होंने खुद की है। अमिताभ बच्चन ने लिखा, जी हां हुजूर मैं बहुतों को फॉलो करता हूं। ये काम मैं अपने मन से करता हूं। जमाना कहता है किसी ने हैक कर दिया आपका अकाउंट। कहते हैं, इससे मिल रहा औरों को डिस्काउंट, दूसरों को फॉलो करना गुनाह है, अगर लाख गुनाह और करुंगा, यहीं पर।