टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आज न सिर्फ देश में बल्कि दुनिया में अपना नाम कमाया है। सानिया मिर्जा भारत की लोकप्रिय महिला टेनिस खिलाडी हैं और उन्होंने देश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है। खेल में इनके योगदान को देखते हुए ही भारत सरकार ने साल 2006 को पद्मश्री सम्मान से भी सम्मानित किया था। ये बात तो हम सभी जानते हैं कि भारत की रहने वाली टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करके खुश हैं। लेकिन, जब सानिया ने अचानक पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी का ऐलान किया था तो यह सभी देशवासियों के लिए चौंकाने वाली खबर थी।
कोहली ने पहले वनडे की जीत को बताया ‘स्पेशल’और बताई ये बड़ी बात
शोएब मलिक पाक क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज हैं। शोएब मलिक का जन्म पाकिस्तान के सियालकोट के रहने वाले शोएब मलिक का जन्म 1981 में हुआ था। शोएब मलिक ने पाक कि ओर से 35 टेस्ट, 261 वनडे और 92 टी-20 मैच खेल चुके हैं। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि सानिया मिर्जा शोएब मलिक की दुसरी पत्नी हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर और भारतीय टेनिस स्टार की शादी 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में हुई थी। खबरों के मुताबिक, सानिया और शोएब की मुलाकात ऑस्ट्रेलिया में हुई थी, जहां सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन और शोएब क्रिकेट खेलने गए हुए थे।
लेकिन, शायद आपको बात पता न हो की सानिया मिर्जा शोएब मलिक की पहली नही बल्कि दूसरी पत्नी हैं। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ था जब दोनों ने दुनिया के सामने अपने अफेयर और शादी की बात रखी थी। सानिया-शोएब की शादी की बात सुनकर आयशा सिद्दीकी नाम की महिला ने शोएब मलिक की पत्नी होने का दावा करके सबको हैरान कर दिया था। आयशा सिद्दीकी ने कहा था कि वो शोएब कि पहली पत्नी हैं इसलिए शोएब उनके होते हुए दूसरी शादी कैसे कर सकते हैं। इस बात पर काफी बवाल मचा और सानिया और शोएब के रिश्तों में दरार आ गई।
बात बढ़ती देख शोएब ने इस बात को स्वीकार कर लिया था कि आयशा सिद्दीकी उनकी पहली पत्नी हैं और वो उनको तलाक दे रहे हैं। शोएब मलिक और आयशा सिद्दीकी के तलाक के बाद ही सोनिया और शोएब मलिक की शादी हुई। लेकिन, आपको ये जानकर भी हैरानी होगी की शोएब मलिक की तरह ही टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी पहले सगाई कर चुकी थी। हालांकि, सानिया ने शोएब से शादी के लिए साल 2009 में अपने बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा से हुई सगाई तो तोड़ दिया था।
हालांकि, कहा जाता है कि यह सगाई सानिया ने नहीं बल्कि उनके मंगेतर सोहराब मिर्जा के परिवार वालों ने तोड़ी थी। दरअसल, सोहराब के पिता आदिल मिर्जा नहीं चाहते थे कि सानिया टेनिस खेले। इसी वजह से दोनों की शगाई टूट गई थी। भले ही आज सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी कर ली हो लेकिन वो आज भी भारत के लिए ही टेनिस खेलती हैं। इसके अलावा, सानिया पाकिस्तान में कम जबकि हिन्दुस्तान में ज्यादा रहती हैं। जब भी भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच होता है तो सानिया हर बार भारत को ही सपोर्ट करती हैं। सानिया कहती हैं वो हमेशा अपने देश को सपोर्ट करेंगी। लेकिन वो हमेशा दुआ करती हैं कि मैच में शोएब अच्छा प्रदर्शन करें।