ये हैं अर्जुन की मां, ऐसे हुई थी 10 साल बड़े बोनी कपूर से शादी...

ये हैं अर्जुन की मां, ऐसे हुई थी 10 साल बड़े बोनी कपूर से शादी…

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना सूरी कपूर का जन्म 3 फरवरी को हुआ था. बोनी और मोना का रिश्ता उस वक्त टूट गया था जब बोनी का अफेयर एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ शुरू हो गया था. मोना अपने दोनों बच्चों अर्जुन और अंशुला के काफी करीब थीं. वहीं बोनी की मां भी अपनी पहली बहू और पोते-पोती के ही साथ रहती थीं.ये हैं अर्जुन की मां, ऐसे हुई थी 10 साल बड़े बोनी कपूर से शादी...

मोना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उम्र में बोनी मुझसे 10 साल बड़े थे. जब मेरी बोनी से शादी हुई तब मैं 19 साल की थी. मैं उन्हीं के साथ बड़ी हुई. हम दोनों की शादी को 13 साल हुए थे, तब मुझे पता चला कि मेरा पति किसी और से प्यार करता है.ये हैं अर्जुन की मां, ऐसे हुई थी 10 साल बड़े बोनी कपूर से शादी...

मोना ने बताया, इसके बाद हमारे रिश्ते में कुछ नहीं बचा था और हम इस रिश्ते को एक और मौका नहीं दे सकते थे. क्योंकि श्रीदेवी एक बच्ची की मां बन चुकी थीं. दोनों ने 2 जून 1996 को शादी कर ली थी. 25 मार्च 2012 को कैंसर से मोना की मौत हो गई थी.ये हैं अर्जुन की मां, ऐसे हुई थी 10 साल बड़े बोनी कपूर से शादी...

बोनी कपूर के पहली पत्नी मोना से दो बच्चे हैं. अर्जुन कपूर और बेटी अंशुला कपूर.ये हैं अर्जुन की मां, ऐसे हुई थी 10 साल बड़े बोनी कपूर से शादी...

अर्जुन कपूर अपनी मां की मौत को भुला नहीं पाए हैं और न ही वाे अपनी मां को भूल पाए हैं.ये हैं अर्जुन की मां, ऐसे हुई थी 10 साल बड़े बोनी कपूर से शादी...

कुछ समय पहले अर्जुन ने अपने पापा की दूसरी फैमिली के बारे में साफ किया था कि ना वो उन लोगों से ज्यादा मिलते हैं ना ही कभी साथ में टाइम स्पेंड करते हैं तो वो लोग उनकी लाइफ में ना के बराबर ही मायने रखते हैं. अर्जुन कपूर की उम्र 31 साल है जबकि उनकी सौतेली बहनों जाह्नवी की उम्र 19 साल और खुशी की उम्र 16 साल है.ये हैं अर्जुन की मां, ऐसे हुई थी 10 साल बड़े बोनी कपूर से शादी...

अर्जुन कपूर की स्टेप सिस्टर्स जाह्नवी और खुशी कपूर अक्सर चर्चा में रहती हैं लेकिन उनकी रियल बहन अंशुला कपूर लाइमलाइट से दूर रहती हैं.ये हैं अर्जुन की मां, ऐसे हुई थी 10 साल बड़े बोनी कपूर से शादी...

अर्जुन ने एक बेवसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा था कि एक सिंगल पेरेंट जो कर सकता है वो मेरी बहन ने किया. वो मुझसे छोटी है लेकिन मुझसे ज्यादा समझदार है.ये हैं अर्जुन की मां, ऐसे हुई थी 10 साल बड़े बोनी कपूर से शादी...

अर्जुन ने बताया था कि उसने विदेश में पढ़ाई की और मेरी फिल्म रिलीज के समय वो वापस भारत आ गई जबकि उसे विदेश में अच्छी नौकरी मिल सकती थी. इतना सब करने के बाद भी वो इस बात को नहीं मानती कि उसने ये सब मेरे लिए किया.ये हैं अर्जुन की मां, ऐसे हुई थी 10 साल बड़े बोनी कपूर से शादी...

उनका कहना है कि जब आपके आसपास ना आपकी मां होती और ना ही पिता उस समय आपकी छोटी बहन आपके लिए सब कुछ करती है.ये हैं अर्जुन की मां, ऐसे हुई थी 10 साल बड़े बोनी कपूर से शादी...

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com